बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर, कई यात्रियों की मौत की आशंका
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा — कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी में जोरदार टक्कर, कई यात्रियों के घायल होने की आशंका

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेल मार्ग के गतौरा लाल खदान इलाके से एक बड़ी रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, करीब दस यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सूचना मिलते ही रेलवे की आपातकालीन टीमें और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू अभियान जारी है, और अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि एक मासूम बच्चे को भी जीवनरक्षक तकनीक से बाहर निकाला गया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है। वहीं, रेलवे अधिकारी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
घटनास्थल पर ट्रैक की शटरिंग और मलबा हटाने का कार्य जारी है, जिससे इस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पहचान और क्षति का आकलन किया जा रहा है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, प्राथमिकता फिलहाल राहत एवं बचाव कार्यों पर केंद्रित है। जैसे-जैसे आधिकारिक जानकारी मिलेगी, ताज़ा अपडेट साझा किए जाएंगे।
Live Cricket Info





