
बलरामपुर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) निम्नवर्गीय और जरूरतमंद परिवारों के सपनों को साकार कर रही है। योजना ने जिले के जनपद पंचायत बलरामपुर के ग्राम पंचायत चंदौरा निवासी शोभित बेक को नई जिंदगी और नई पहचान दी है। कृषि व मजदूरी कर अपना आजीविका चलाने वाले शोभित बेक पहले मिट्टी के कच्चे घर में अपने परिवार के साथ रहते थे। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पक्का घर बनाना उनके लिए एक सपना ही था, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने इस सपने को हकीकत में बदल दिया। वर्ष 2024-25 में योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपये की स्वीकृत राशि उन्हें प्राप्त हुई। इसके सहयोग से उन्होंने अपने परिवार के लिए मजबूत और सुरक्षित पक्का घर बनाया। निर्माण कार्य में महात्मा गांधी नरेगा से भी मजदूरी की राशि मिली, जिससे उन्हें अतिरिक्त सहारा मिला। शोभित बेक का परिवार अब सुरक्षित जीवन जी रहा है। वे भावुक होकर कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना से मेरा जीवन बदल गया है । अब हमें न बारिश की चिंता है और न ही किसी असुरक्षा का डर।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मिला आवास हमारी खुशियों का आधार बन गया है। योजना न केवल शोभित बेक जैसे जरूरतमंदों के जीवन में खुशियाँ ला रही है, बल्कि जिले के हजारों परिवारों के सपनों को भी साकार कर रही है। जहां कभी ग्रामीण कच्चे मकानों में कठिन परिस्थितियों से जूझते थे, वहीं अब पक्के घर मिलने से उन्हें सुरक्षित जीवन यापन करने का अवसर मिल रहा है।
Live Cricket Info





