खेत में शिवलिंग मिलने की खबर पर उमड़ी भीड़, अफवाह फैलाने का दावा, सोशल मीडिया पर वायरल.
धान के खेत में शिवलिंग मिलने की चर्चा से लोगों की भीड़, स्थानीय लोगों ने बताया अफवाह, जांच का विषय बना मामला

अंबिकापुर: खेत में शिवलिंग मिलने की खबर पर उमड़ी भीड़, अफवाह फैलाने का दावा, सोशल मीडिया पर वायरल…
अंबिकापुर जिले के प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित महान नदी के बगल में ग्राम खडगवां पंपापुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां धान के खेत में शिवलिंग निकलने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी।
जानकारी के अनुसार, खेत से भूगर्भ से शिवलिंग निकलने की अफवाह फैलाई गई थी। इस बीच गांव की एक युवती को शिवलिंग के पास बैठा भी देखा गया। हालांकि स्थानीय लोग इसे अफवाह करार दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वायरल होने की नीयत से धान के खेत में शिवलिंग रखकर झूठी बात फैलाई गई है।
फिलहाल, पूरे मामले ने आसपास के इलाके में चर्चा और भीड़ बढ़ा दी है।
हालांकि समीक्षा न्यूज़ इस निकले हुए शिवलिंग और अफवाहों की पुष्टि नहीं करती कि यह शिवलिंग सत्य में निकला है या फिर किसी ने अफवाह फैलाने के मंशा से यह शिवलिंग रखा है क्या एक जांच का विषय है
Live Cricket Info