शंकरगढ़ में शिक्षक दिवस पर लक्ष्य शिक्षण संस्थान ने भूतपूर्व सैनिकों व शिक्षकों का किया सम्मान
अग्निवीर सेना में चयनित छात्रों ने उत्साहपूर्वक मनाया शिक्षक दिवस, दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

बलरामपुर@जिले के शंकरगढ़ स्थित लक्ष्य शिक्षण संस्थान द्वारा हाई स्कूल परिसर में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम विशेष रहा क्योंकि इसे हाल ही में अग्निवीर सेना में चयनित छात्रों ने आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि डी. डी. भगत ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक दिवस भारत के पूर्व राष्ट्रपति, दार्शनिक और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा के प्रबल समर्थक थे और अपने जीवन का अधिकांश समय शिक्षण कार्य को समर्पित किया।
वहीं, शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद जब उनके छात्रों ने उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति मांगी तो डॉ. राधाकृष्णन ने कहा कि यदि यह दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो उन्हें अधिक खुशी होगी। तभी से 5 सितंबर पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
इस अवसर पर लक्ष्य शिक्षण संस्थान के संचालक सुदर्शन यादव, भूतपूर्व सैनिक राजीव तिर्की, मंगलेश्वर यादव, गंगाराम सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में छात्रों ने शिक्षकों और भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित कर गौरवान्वित किया।
Live Cricket Info