तातापानी में युवक को बंधक बनाकर मारपीट का वीडियो वायरल,
11 दिसंबर की घटना बताकर चौकी प्रभारी ने कहा नशे में पत्थर फेंक रहा था युवक, नियंत्रित कर छोड़ा गया

बलरामपुर जिले के तातापानी क्षेत्र में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इला के में हड़कंप मच गया है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
वायरल वीडियो तातापानी पुलिस चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति के हाथ-पैर बंधे हुए हैं और कुछ लोग उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में व्यक्ति अपना नाम अमित बता रहा है। मामले की पुष्टि तातापानी चौकी प्रभारी एसआई उमेश सिंह ने की है।
चौकी प्रभारी उमेश सिंह के अनुसार यह घटना 11 दिसंबर की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे की हालत में तातापानी मंदिर के आसपास आने-जाने वाले राहगीरों पर पत्थर फेंककर हमला कर रहा है। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग वाहन को मौके पर भेजा गया, जहां से उसे नियंत्रित कर चौकी लाया गया।
पुलिस के मुताबिक, चौकी लाने के बाद जब उसकी हालत सामान्य हो गई तो उसे छोड़ दिया गया। एसआई उमेश सिंह ने बताया कि संबंधित व्यक्ति झारखंड के गढ़वा जिले का निवासी है। मामले में किसी भी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, जिस कारण फिलहाल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

वायरल वीडियो के बाद क्षेत्र में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहीं लोग पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
Live Cricket Info





