
बलरामपुर, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्च. मा. विद्यालय बलरामपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, कुसमी, राजपुर, शंकरगढ़, रघुनाथनगर, रामचन्द्रपुर, डौरा-कोचली एवं चलगली में रिक्त (अंग्रेजी माध्यम) के विभिन्न पदों पर ‘‘वॉक इन इन्टरव्यू‘‘ के माध्यम से नियुक्ति की जानी है। शैक्षणिक योग्यता अनुसार पात्रताधारी इच्छुक अभ्यर्थी 10 सितंबर 2025 दिन बुधवार प्रातः 09 बजे जिला ग्रंथालय बलरामपुर में उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 10 सितंबर को प्रातः 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक आवेदकों का पंजीयन किया जाएगा तथा दोपहर 02 बजे से दस्तावेज सत्यापन, पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन, दावा-आपत्ति एवं 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे से डेमो एवं साक्षात्कार, 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे से सहायक ग्रेड-02 एवं 03 की कौशल परीक्षा होगी। आवेदन का प्रारूप एवं भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की वेबसाइट बलरामपुर डॉट जीओव्ही डॉट ईन पर उपलब्ध है।
Live Cricket Info