संघ शताब्दी वर्ष : 1925 से 2025 तक 100 वर्षों की गौरवगाथा
संघ शताब्दी वर्ष पर बलरामपुर में राष्ट्रभक्ति और संगठन की गूंज

बलरामपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) अपने स्थापना वर्ष 1925 से लेकर 2025 तक अपनी 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी कर रहा है। डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जी द्वारा स्थापित इस संगठन ने बीते एक सदी में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, संगठन और सेवा के अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।
संघ ने भारत के प्रत्येक कोने में सेवा और संस्कार की ऐसी भावना जागृत की, जिसने समाज के हर वर्ग को जोड़ा। बलरामपुर नगर सहित प्रदेशभर में स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक जागरण, आपदा राहत, शिक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन की दिशा दिखाई है।
आज आरएसएस केवल एक संगठन नहीं, बल्कि राष्ट्र चेतना और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का प्रेरक केंद्र बन चुका है।
बलरामपुर के संगठित स्वयंसेवक संघ की इस शताब्दी यात्रा में लगातार समाज में सेवा और संगठन की भावना को सशक्त कर रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, नगर बलरामपुर)
इस अवसर को सफल बनाने में ओमप्रकाश जायसवाल, गोपाल कृष्ण मिश्रा, बंसीधर गुप्ता, धीरज सिंह देव, जितेंद्र श्रीवास्तव, गौतम सिंह, बनारसी लाल साहू, अमित गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, राकेश सिंह, मंगलम पांडे, रितिक सिंह सहित अनेक स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket Info