दलधोवा घाट मार्ग पर बड़ा गड्ढा बना हादसों का कारण, हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने भरा पत्थर”
हाईवे पेट्रोलिंग टीम को देखते हुए पिकअप वाहन चालकों ने गड्ढे को पाटने में किया सहयोग

बलरामपुर। सेमरसोत अभयारण्य मार्ग पर दलधोवा घाट द्वारपाल मंदिर से आगे सड़क के बीच बने बड़े गड्ढे ने आए दिन हादसों को न्यौता देना शुरू कर दिया था। पिछले कुछ दिनों से इस गड्ढे में वाहन फंसने और दुर्घटनाएं होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं।
बीती रात भी एक पिकअप, एक कार और एक बाइक इस गड्ढे में फंसकर हादसे का शिकार हो गए। इसके बाद राहगीरों और वाहन चालकों में भारी आक्रोश देखा गया।
घटना की जानकारी मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पहले सड़क पर लगाए गए बड़े स्टॉपर को हटाकर चार छोटे स्टॉपर रेडियम पट्टियों के साथ लगाए गए थे, लेकिन हादसों के बाद टीम ने स्थानीय जागरूकता समूह और सहयोगियों की मदद से गड्ढे को पत्थरों से भरवाया।
नेशनल हाईवे पर पिकअप चालक परिवहन करने वाले चालकों ने भी बताया कि इस गड्ढे की वजह से उन्हें कई बार हादसों का सामना करना पड़ा है। लगातार हो रही घटनाओं के कारण वाहन चालकों में भय का माहौल बना हुआ है।
तो वहीं बड़े-बड़े गढो को देखते हुए पिकअप चालकों ने भी यातायात विभाग के हाईवे पेट्रोलिंग की सहयोग करते हुए गढों को पाटा गया.
Live Cricket Info