अज्ञात व्यक्ति ने की जिला पंचायत सीईओ के नाम फर्जी विज्ञापन जारी
प्रशासन ने की अपील आधिकारिक स्रोतों से ही लें जानकारी

बलरामपुर, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि विभागीय संस्था, जिला बलरामपुर, रामानुजगंज के नाम से कृषि विभाग/ कम्प्यूटर विभाग/स्वास्थ्य विभाग / विभागीय संस्था में सुपरवाइजर, मैनेजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं असिस्टेंट पदों पर आकस्मिकता भर्ती हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज के हस्ताक्षरित विज्ञापन जारी किया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया है कि मेरे द्वारा इस प्रकार का कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। विज्ञापन में मेरे हस्ताक्षर की कॉपी करके किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उपयोग किया गया है। उक्त विज्ञापन पूर्ण रूप से फर्जी एवं असत्य है।
जिला पंचायत सीईओ ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसे फर्जी विज्ञापनों से भ्रमित न हों और किसी भी प्रकार की नियुक्ति संबंधी जानकारी केवल जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट अथवा कार्यालय से ही प्राप्त करें।
Live Cricket Info