
बलरामपुर, रजत जयंती वर्ष पर तीन दिवसीय 2 से 4 नवंबर तक राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आयोजित कवि सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक कवियों से अनुरोध किया गया है कि वे 28 अक्टूबर तक अपना पंजीयन अवश्य करवा लें। दिए गए लिंक अथवा स्कैनर के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क है। पंजीयन के बाद चयनित कवियों को कार्यक्रम में प्रस्तुति का अवसर दिया जाएगा। विलंब से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिला प्रशासन द्वारा राज्योत्सव के अवसर पर कवि सम्मेलन रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का महत्वपूर्ण प्रयास है जिसमें कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से साहित्यिक रंग भरेंगे।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScbf5yN5WwtA-5aDv-mBk1xxsPlyvuhqz9RMgkm12g78hZuYA/viewform?usp=dialog
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info





